द फॉलोअप डेस्क
रांची विश्वविद्यालय से जुड़े 37 कॉलेजों में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गयी है। इसके तहत 4 वर्षीय स्नातक कोर्स, वोकेशनल और सेल्फ फाइनांस पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया जा सकता है। विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि 22 मई से चांसलर पोर्टल को खोल दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 19 जून तक आवोदन कर सकते हैं।
नामांकन के लिए विद्यार्थियों को CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट) का स्कोर देना जरूरी है। जिनके पास यह स्कोर नहीं है, वे 12वीं के अंकों के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन ऐसे छात्रों को सीमित सीटों पर ही मौका मिलेगा, क्योंकि CUET स्कोर वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पहली मेरिट लिस्ट 23 जून को जारी की जाएगी। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को 24 जून से 30 जून तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
CUET परीक्षा के परिणाम आने में देरी की संभावना को देखते हुए विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि अगर सत्र शुरू होने के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो आगे की नामांकन की सुविधा दी जाएगी। रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्लयू सुदेश कुमार साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आवेदन में परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चांसलर पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। छात्रों को सलाह दी गयी है कि समय पर आवेदन करें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें, ताकि चयन होने पर दाखिले में कोई दिक्कत न हो।