logo

हज़ारीबाग में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से तबाही; किसानों की चिंता बढ़ी

HBAGH001.jpg

हज़ारीबाग
‘झारखंड का शिमला’ कहे जाने वाले हज़ारीबाग में इन दिनों मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बुधवार को अचानक आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज़ आंधी, झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया। आज गुरुवार को भी मौसम कमोबेश इसी तरह से बना हुआ है।  इससे न सिर्फ जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है। दिन में अचानक अंधेरा छा गया, जिससे लोग चौंक गए। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे तेज हवाओं में गिर पड़े। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है।

किसानों की मेहनत पर पानी फिरा
तेज़ हवाओं और ओलों के कारण गेहूं, सब्जी और आम की फसलों को भारी क्षति पहुँची है। कुछ किसानों ने बताया कि पूरी साल की मेहनत एक दिन में बर्बाद हो गई। चौपारण के किसान लक्ष्मण महतो ने कहा, "हमने जो फसल बेचने की तैयारी कर रखी थी, वह पूरी तबाह हो गई है। सरकार से मदद की उम्मीद है।" जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम पूरी तरह सामान्य होने तक खुले स्थानों पर जाने से बचें। साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में फसल नुकसान का सर्वे कराने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest