मुंगेर
बिहार में तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा की अनदेखी लगातार जानलेवा साबित हो रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में मौत की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां गंगापुर बहियार के पास एक भीषण हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर गांव के रहने वाले तीन युवक—राजकुमार, रूप कुमार और भवसी यादव—एक ही बाइक पर सवार होकर गंगापुर बहियार स्थित अपने खेत देखने गए थे। खेत से लौटते समय उनकी बाइक के सामने अचानक एक बकरी आ गई। बकरी को बचाने की कोशिश में बाइक संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने तीनों को तुरंत गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक रूप कुमार और भवसी यादव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में मातम छा गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और मामले की जांच जारी है।