जमशेदपुर
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा के पास सामुदायिक भवन के समीप एक खंडहरनुमा मकान से पुलिस ने दो युवकों को 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है। जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर-1 निवासी ह्रितिक घोष और शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-1 निवासी दीपू शर्मा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों के पैंट की जेब से 10-10 पुड़िया ब्राउन शुगर के बरामद किया। इसके अलावा ब्राउन शुगर बेचने से अर्जित नगद 2800 रुपये भी आरोपियों के पास से बरामद किया गया है।