logo

ब्राउन शुगर के साथ कदमा से 2 युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

tata6630.jpg

जमशेदपुर 

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा के पास सामुदायिक भवन के समीप एक खंडहरनुमा मकान से पुलिस ने दो युवकों को 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है। जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में कदमा न्यू रानी कुदर रोड नंबर-1 निवासी ह्रितिक घोष और शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर-1 निवासी दीपू शर्मा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों के पैंट की जेब से 10-10 पुड़िया ब्राउन शुगर के बरामद किया। इसके अलावा ब्राउन शुगर बेचने से अर्जित नगद 2800 रुपये भी आरोपियों के पास से बरामद किया गया है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest