logo

जातीय जनगणना केंद्र का ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम – रघुवर दास 

raghuwar2.jpg

जमशेदपुर 
केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले पर बीजेपी नेता सह पूर्व सीएम रघुवर दास ने प्रतिक्रिया दी है। दास ने कहा, जाति जनगणना का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम है। यह फैसला देश के हर वर्ग को उसकी वास्तविक सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में विशेष सहयोग करेगा। 
बीजेपी नेता ने कहा, इससे सामाजिक न्याय को मजबूती मिलेगी। साथ ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना और अधिक सशक्त होगी। यह कदम केवल आंकड़ों का संग्रह नहीं, बल्कि उन करोड़ों लोगों की पहचान और भागीदारी सुनिश्चित करने की ओर बढ़ा हुआ एक सशक्त प्रयास है, जिन्हें वर्षों से अनदेखा किया गया था। मोदी सरकार को इस साहसिक और जनहितैषी फैसले के लिए हार्दिक धन्यवाद।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest