डेस्क:
इंडोनेशिया में फुटबॉल का मैदान अचानक रणभूमि बन गई। एक मैच में दौरान भड़की हिंसा में कम से कम 127 लोगों के मारे जाने की खबर है। 180 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। इस भीषण हिंसा की घटना के बाद देश में 1 सप्ताह तक किसी भी प्रकार की खेल संबंधी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है।
अरेमा एफसी की हार से नाराज हुए फैंस
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इंडोनेशिया के मलंग रीजेंसी स्थित कांजुरूहान स्टेडियम में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया क्लब के बीच मैच हो रहा था। मैच देखने भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। फुटबॉल मैच के दैरान अरेमा की टीम हार गई। हार से भड़के फैंस ने उत्पात मचाया। ईस्ट जावा की पुलिस ने बताया कि मैच हारने के बाद अरेमा के फैंस मैदान में घुस गए और मारपीट करने लगे।
पुलिस को आंसू गैस इस्तेमाल करना पड़ा
हालात कितने बुरे थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को स्थित पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इस बीच कांजुरुहान स्टेडियम में भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान मैदान में ही 34 लगों की मौत हो गई। 93 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई। मरने वालों में 2 पुलिसकर्मी भी शामिल है।
इंडोनेशिया फुटबॉल संघ ने माफी मांगी
इंडोनेशिया फुटबॉल संघ ने शनिवार देर रात एक बयान जारी किया। घटना के लिए पीड़ितों के परिवारों से माफी मांगी। मामले की जांच के लिए एक टीम मलंग रवाना हुई है। अरेमा एफसी की टीम इस सीजन के बाकी मैच नहीं खेल पाएगी। 1 सप्ताह के लिए लीग को निलंबित भी कर दिया गया है। इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा को लेकर दुनिया भर से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है।