रांची:
पूजा सिंघल प्रकरण में सीए सुमन कुमार सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने बुधवार को पूजा सिंघल को कोर्ट में पेश किया था। पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि सुमन सिंह ने बताया कि उनके घर से जो पैसे बरामद किए गये हैं उनमें से अधिकांश नगदी पूजा सिंघल की है। सीए सुमन ने बताया कि उन्होंने ये पैसे पूजा सिंघल के निर्देश पर ही इकट्ठा किया था।
सीए सुमन सिंह ने किया बड़ा खुलासा
सीए सुमन कुमार सिंह ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के नियंत्रण वाले पल्स हॉस्पिटल के बारे में भी बड़ा खुलासा किया है। सीए ने ईडी को बताया है कि उसने पूजा सिंघल के निर्देश पर पूजा सिंघल और उनके परिवार के स्वामित्व वाले पल्स हॉस्पिटल की जमीन खरीदने के लिए शहर के एक प्रसिद्ध बिल्डर को 3 करोड़ रुपये नकद राशि का भुगतान किया।
पल्स हॉस्पिटल के प्रबंधन में अहम भूमिका
ईडी ने कोर्ट को बताया कि सुमन सिंह सहित अन्य गवाहों के बयान से ये पता चलता है कि पूजा सिंघल ने पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण, महत्वपूर्ण फैसलों और प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई है। ईडी ने कहा कि इस काम में अधिकांश भुगतान नगद राशि में किया जाता था। ईडी ने कोर्ट को बताया कि उनके पास ये मानने के पर्याप्त कारण हैं कि पूजा सिंघरल मनी लाउंड्रिंग गतिविधियों में शामिल रहीं हैं।
ईडी की पांच दिन की रिमांड में हैं पूजा सिंघल
गौरतलब है कि ईडी ने मनी लाउंड्रिंग मामले में मंगलवार औऱ बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया जहां ईडी ने अदालत से पूजा सिंघल की 12 दिनों की रिमांड मांगी। हालांकि, कोर्ट ने ईडी को पूजा सिंघल की 5 दिन की रिमांड सौंपी और होटवार केंद्रीय कारागार भेज दिया।