logo

हटिया से बिहार शराब ले जा रहे थे 2 तस्कर, स्टेशन पर आरपीएफ ने ऐसे किया गिरफ्तार

SARAB.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार 22 मार्च को रांची फ्लाइंग टीम और आरपीएफ हटिया ने 111 बोतलें शराब बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग 27,400 रुपये है। यह शराब, शशांत कुमार सिंह, हिमांशु राज और आदित्य रामानुजन के पास से बरामद की गईl आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह शराब हटिया से खरीदी थी और इसे बिहार ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपितों और जब्त शराब को 23 मार्च 2025 को रांची के आबकारी विभाग को सौंप दिया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Tags - Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi Hindi News Liquor smuggler arrested