logo

हजारीबाग में सड़क हादसा : पिकअप वैन की टक्कर से 2 महिलाओं की मौत, छह से अधिक घायल

pick.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पिकअप वैन सवार दो महिलाओं की मौत हो गई और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की ओर जा रही थी। पिपचो के पास एक तेज हेडलाइट की चकाचौंध से वैन चालक का नियंत्रण खो गया और तेज रफ्तार में खड़ी 10 चक्का ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो महिलाओं—मनी कुमारी और ललिता कुमारी की मौत हो गई। पिकअप वैन में सवार सभी लोग हजारीबाग में एक निर्माण कार्य पूरा कर देर रात अपने घर लौट रहे थे। हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों के परिजनों से संपर्क किया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। सुबह का समय होने के कारण मदद पहुंचने में थोड़ी देर जरूर हुई, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया।