logo

झारखंड में बालू खुदाई के दौरान मिली मां दुर्गा की 200 साल पुरानी प्रतिमा

सहीूग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पाकुड़ जिले के बांसलोई नदी के कुलबोना बालू घाट में बुधवार को बालू खुदाई के दौरान मजदूरों को प्राचीन काल की मां दुर्गा की पत्थर की मूर्ति मिली है। मूर्ति मिलते ही क्षेत्र में आस्था की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मूर्ति को अपने गांव में मंदिर में रख दिया है। पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। 


प्रशासन पहुंची गांव 
लोगों का कहना है कि यह मूर्ति 200 साल से अधिक पुरानी होगी। मूर्ति मिलने की सूचना प्रशासन को होते ही एसडीपीओ विजय कुमार, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर मूर्ति को जब्त करने पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया एवं मूर्ति को गांव में ही रखने की बात कही। 


गांव में रखना चाहते हैं मूर्ती को ग्रामीण 
ग्रामीणों का कहना था कि यह मूर्ति खुदाई के दौरान ग्रामीणों को मिला है। मां दुर्गा खुद चाहती है कि उसकी पूजा अर्चना हो इसलिए बालू खुदाई के दौरान मां की प्राचीन प्रतिमा मिली। ग्रामीण गांव में ही रखकर मंदिर निर्माण कर मां दुर्गा का स्थापना करना चाहते हैं। 

Tags - Pakur News Statue found in Pakur Archaeological Statue Old Statue Statue in sand digging