द फॉलोअप डेस्क
हैदराबाद के एलबी नगर इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन होटल के तहखाने में मिट्टी की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर खुदाई का काम चल रहा था, जिसमें करीब 10 मजदूर लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी की दीवार ढह गई, जिससे कुछ मजदूर मलबे में दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम मौके पर पहुंची। बचाव दल ने तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया और मजदूरों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक 3 मजदूरों की जान जा चुकी थी। घायल मजदूर को इलाज के लिए कामिनेनी अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, मृत मजदूरों की पहचान खम्म जिले के सीतारामपुरम थांडा के निवासियों के रूप में हुई है। अब यह जांच की जा रही है कि दीवार गिरने की असली वजह क्या थी और निर्माण कार्य में कोई लापरवाही हुई थी।