logo

हजारीबाग के खावा नदी में बहे 3 मजदूर पुराने खदान में डूबे, तलाश जारी

KHAWA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर में 21 मई को हुए तेज बारिश में नदी में आए धार में 3 लोगों की बहने के बाद पुराने खदान में डूबने से मौत हो गई है। घटनास्थल पर रहता और बचाव कार्य चलाया जा रहा है जिला प्रशासन भी इस पर नजर बनाए हुए हैं। केरेडारी के अंचला अधिकारी राम रतन बरनवाल भी घटनास्थल पर मौजूद है और सभी चीजों की निगरानी कर रहे हैं। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बगल के ही गांव से मजदूरी करके तीनों लोग लौट रहे थे इसी बीच नदी पार करने के दौरान  तेज बारिश के कारण आई बाढ़ में बह गए और पुराने खदान के गुफानुमा में समा गए। इसकी सूचना वहां पर बकरी चरा रहे लोगों ने गांव वालों को दी। उसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया के माध्यम से प्रशासन को दिया। प्रशासन ने एनटीपीसी के सहयोग से वहां पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि लगभग 2 दिनों के राहत और बचाव कार्य के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी है और अंचला अधिकारी राम रतन बरनवाल ने कहा कि अब हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय के माध्यम से एनडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई है। इस घटना के बाद मृतक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और लोग जल्द से जल्द राहत बचाव कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। 


 

Tags - Jharkhand News Hazaribagh News Hazaribagh Hindi News Hazaribagh Latest News Khawa River