द फॉलोअप डेस्क
विकास भवन में उप विकास आयुक्त, चतरा अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में डीएमएफटी योजना के तहत 2एचपी/1एचपी ट्राली माउंटेड सोलर पंपसेट का वितरण करने के लिए लाभुक चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की नई मार्गदर्शिका के तहत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों के योग्य लाभुकों का चयन किया गया। चयन में एससी/एसटी और महिला किसानों को प्राथमिकता दी गई।
बैठक में ग्राम सभा के माध्यम से चयनित किसानों के आवेदन की स्क्रूटनी की गई और कुल 300 लाभुकों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में भूमि रशीद, आधार कार्ड, राशन कार्ड और सिंचाई सुविधाओं का स्रोत देखा गया। साथ ही, पीएम कुसुम योजना के तहत पहले लाभान्वित किसानों को भी ध्यान में रखा गया। इस प्रक्रिया में अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी चतरा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टण्डवा और सिमरिया भी उपस्थित थे।