logo

आर्म्स लाइसेंस बनवाने के नाम पर ठग लिए 40 हजार, मांगने के लिए फोन करने पर देता है गालियां

pappu.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रांची के सदर थाना में जैद असर नामक एक व्यक्ति ने 40 हजार ठगी करने का आरोप तबरेज आलम उर्फ पप्पू नामक शख्स पर लगाया है। जैद ने थाना में आवेदन देकर बताया कि मैंने अपनी सुरक्षा की दृष्टि से आर्म लाइसेंस के लिए जिला पदाधिकारी के पास आवेदन दिया था। लाइसेंस बनने में देर हो रही थी तो पप्पू ने मुझसे संपर्क किया। उसने अविलंब लाइसेंस बनवा देने का वादा किया और मुझसे डेढ़ लाख रुपए मांगे। मैंने उस पर विश्वास करके उसके दिए गए अकाउंट नंबर में 9 जून 2022 को 55 हजार, 12 जून 2022 को 20000, 16 जून 2022 को 10000 और 17 जून 2022 को 15000 भेज दिया। इस तरह से मैंने पप्पू को पूरे 100000 भेज दिए। बाकी के 50,000 लाइसेंस बनने के बाद देने की बात कही। काफी समय बीत गया तो मैंने उससे पूछा कि कब तक लाइसेंस मिल जाएगा। पहले तो कई महीनों तक वह टालमटोल करते रहा। जब मैंने उससे पूछा कि लाइसेंस कब तक बनेगा तो उसने कहा बन गया है सिर्फ लाना है। फिर वह कहने लगा कि पैसा वापस कर देंगे लाइसेंस नहीं बन पाया है। पता लगाने पर पता चला कि पप्पू धोखेबाज है। इसी तरह धोखा करके लोगों को ठगती है।  थाने में आवेदन देने के बाद आपसी समझौते से पप्पू ने करीब 60 हजार वापस कर दिए और बचा हुआ 40000 कहा था कि 28 फरवरी 2023 को दे दूंगा। लेकिन अब तक नहीं लौटाया। फोन करने पर खूब गालियां देता है और जान से मारने की भी धमकी देता है।