logo

यूट्यूब में वीडियो बनाकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार

5ुद.jpg

द फॉलोअप टीम, जामताड़ाः
जामताड़ा एसपी को मिली गुप्त सूचना पर जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर पांच  साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी मन्जरूल होदा के नेतृत्व में करमाटांड थाना अंतर्गत लोहरबंधा, बरमुण्डी, दुधानी से चार एवं नारायणपुर थाना अंतर्गत लोकनिया गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार गया। वहीं इस दौरान एक साइबर अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल रहे। इनके पास से 16 मोबाइल, 21 सिम कार्ड, 01 लैपटॉप, नगद 25 हजार रूपए, 01 बुलेट मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है। 


कैसे करते थे ठगी 
एसपी ने बताया कि ये लोग यूट्यूब चैनल पर एयरटेल पैमेन्ट बैंक/अन्य बैंकों का कस्टमर केयर का नंबर का शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करने के बाद आये कॉल से बैंक डिटेल प्राप्त कर ठगी करते थे। साथ ही व्हाट्सएप नंबर पर स्क्रिन शेयरिंग APK FILE भेजकर तथा फोन कर झासा देकर APK FILE को डाउनलोड करवाने व अपने लैपटॉप के APK एप पर स्क्रिन शेयर हेने पर बिजली बिल, कुरियर सार्विस का झांसा देकर विशेषकर सीनियर सिटीजन को झांसा देकर बैंक संबंधी डिटेल जैसे कार्ड नंबर तथा गोपनीय नंबर प्राप्त कर ठगी करना तथा गूगल एड के माध्यम से कस्टमर केयर बनकर बैंक डिटेल प्राप्त कर ठगी करते थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N