logo

गुमाला में मिले 5 जिंदा केन बम, सुरक्षा बलों पर हमला करने की थी तैयारी 

CANEBOMB1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुमाला पुलिस को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादियों के द्वारा बम बिछाया गया है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के लिए गुमला पुलिस और SSB के संयुक्त टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सर्च करने के दौरान हिरनाखांड जंगल में बम के होने का सत्यापन हुआ। सर्च अभियान के दौरान पाये गये 2 किलोग्राम के 5 जिंदा केन बम को झारखंड जगुआर की BDDS टीम द्वारा आज विनष्ट किया गया। अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। 

गुमला पुलिस द्वारा गुमला जिला को नक्सल एवं अपराध मुक्त करने के लिए लगातार नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। गुमला पुलिस नक्सली संगठनों से अपील करती है कि झारखंड सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धारा में शामिल हो। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News Gumla News Gumal Hindi News Zinda Ken Bomb Maoists