logo

साइबर क्राइम रोकने साथ आए 6 राज्य, 7–8 नवंबर को रांची में बनेगी रणनीति  

मबवाी1.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः     
झारखंड सहित पडोसी राज्यों में साइबर अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हालांकि तमाम राज्यों की पुलिसिया विभाग साइबर अपराध पर लगाम लगाने की हर मुमकिन कोशिश रही है। इसी के मद्देनजर आने वाले 7 और 8 नवंबर को रांची में साइबर अपराध को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। बैठक में 6 राज्यों की पुलिस विभाग के अफसर शामिल होंगे, जिसमें पक्षिम-बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं।

साइबर अपराधियों का डोजियर होगा तैयार 
बैठक में साइबर अपराध पर नकेल कसने को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बता दें कि झारखंड सीआईडी की टीम और पडोसी राज्यों की साइबर अपराधियों का पूरा ब्यौरा तैयार किया जायेगा। बैठक में एक राज्य से दूसरे राज्यों में साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को डोजियर तैयार कर संबंधित राज्यों को भेज दिया जायेगा। बैठक में पुलिस के जांच पदाधिकारियों के साथ न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N