logo

रांची में 63वें राज्यस्तरीय प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज, 5 प्रमंडल के 240 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा 

football_tour.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के खेलगांव स्थित भगवान बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आज से 63वें राज्यस्तरीय प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 की आज शुरुआत हुई। राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने की टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की। इस प्रतियोगिता में राज्य के पांच प्रमंडलों के 240 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। टूर्नामेंट में अंडर 15, अंडर 17 बालक एवं अंडर 17 बालिका वर्ग के प्रतिभागियों के बीच मुक़ाबला होगा।   


बच्चे खेले, मगर नशे का शिकार ना बने
इस मौके पर आदित्य रंजन ने कहा कि झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में मिनी स्पोर्ट्स कैंपस का निर्माण हो रहा है, जिसमे खेलों झारखंड की लघु प्रतियोगिताएं वर्ष 2025 से आयोजित की जाएंग आदित्य रंजन ने कहा कि खेल को भी लोग गंभीरतापूर्वक ले रहे है, और इसे एक करियर विकल्प के रूप में देखते है। यह सुखद है। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रतिभागियों, खेल शिक्षकों एवं पदाधिकारियों को खेलो में डोपिंग को रोकने पर जोर देने की सलाह दी। आदित्य रंजन ने कहा कि बच्चे खेले, मगर नशे का शिकार ना बने। 
टूर्नामेंट शानदार हो ताकि झारखंड को 4 नहीं उससे अधिक SGFI की मेजबानी मिले
अदित्य रंजन ने कहा कि खेलों का आयोजन इतना शानदार हो, की अगले वर्ष झारखंड को चार नहीं, उससे अधिक SGFI खेलो की मेजबानी का मौक़ा मिले। खेल में शामिल होने के लिए आने वाले बच्चो को इतना आनंद आये कि जब वे अपने विद्यालयों में जाए, तो अन्य बच्चो को भी खेलो में भाग लेने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। प्री-सुब्रतो कप टूर्नामेंट संपन्न होने के बाद विजेता बच्चो को 21 दिनों का जो विशेष प्रशिक्षण मिलेगा, उस प्रशिक्षण कार्यक्रम का वे स्वयं अनुश्रवण करेंगे। 


आज हुए मुक़ाबले का परिणाम

  • उत्तरी छोटानागपुर बनाम दक्षिणी छोटानागपुर, अंडर 17 बालिका वर्ग मुक़ाबले, दक्षिणी छोटानागपुर ने दो गोल कर 2-1 से जीत दर्ज की
  • उत्तरी छोटानागपुर बनाम संथाल, अंडर 15 बालक वर्ग फुटबॉल मुक़ाबला, संथाल की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की 
  • संथाल बनाम कोल्हान, अंडर 17 बालिका वर्ग फुटबॉल मुक़ाबला, संथाल ने 10-1 से कोल्हान को परास्त कर जीत दर्ज की 
  • पलामू बनाम कोल्हान, अंडर 15 बालक वर्ग मुक़ाबला, कोल्हान ने 2-1 से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।
Tags - JharkhandJharkhand newsSportsSports news63rd State Level Pre-Subroto Cup Football TournamentLord Birsa Munda Athletics Stadium located at Khelgaon Ranchi