logo

7 पुलिस वाले गिरफ्तार, जब्त शराब को चुराकर बेचते थे, यहां का है मामला

बिहार_पुलिस.jpg

द फॉलोअप डेस्क
वैशाली पुलिस महकमे में एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम के 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। ये पुलिसकर्मी छापेमारी में जब्त शराब से चोरी करके कुछ शराब की बोतलों को अपने पास रख लेते थे। इन शराबों को खुद पीने और बेचने का काम ये पुलिसकर्मी करते थे। इसकी सूचना पर एंटी लीकर टास्क फोर्स पर एक्शन लिया और सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी जहां से शराब बरामद किया गया है।

वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि महुआ थाना अंतर्गत एंटी लीकर टास्क फोर्स-3 की टीम के द्वारा छापेमारी में बरामद शराब की खेप में कुछ शराब को ये लोग अपने पास चोरी-छिपे रख लेते थे। इन सात पुलिसकर्मियों में निसार अहमद, PTC-168 मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी, गृहरक्षक महेश राय, गृहरक्षक रामप्रवेश सिंह, चालक मंतोष कुमार और गृहरक्षक रत्नेश कुमार शामिल हैं। 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Bihar Hindi News Bihar Police Anti Liquor Task Force Liquor seized