logo

स्कूल के क्लासरूम में मिली खून से लतपथ लाश, बंद विद्यालय में कैसे पहुंचा युवक

latphat.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर में एक गर्वमेंट स्कूल के क्लारूम में युवक का शव बरामद किया गया। युवक की हत्या गला रेतकर की गई है। घटना उलीडीह ओपी क्षेत्र की है। मृतक की पहचान सौरभ शर्मा उर्फ पवन (24) के रूप में की गई। सौरभ का शव राष्ट्रीय मध्य विद्यालय कुंवर सिंह रोड के गर्वमेंट स्कूल के दूसरे तल्ले पर मिला। शव पूरी तरह से खून से लतपथ था। परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम सौरभ घर से निकला था। रात 9 बजे तक उससे मोबाइल पर बात हुई थी। बंद स्कूल में वो कैसे अंदर घुसा, समझ नहीं आ रहा है।


शुक्रवार सुबह जब स्कूल खोला गया, तो दूसरे तल्ले के क्लासरूम में शव पाया गया। परिजनों के अनुसार, सौरभ नशे का आदी था, लेकिन वह स्कूल में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के मौसेरे भाई राजू ने बताया कि सौरभ गुरुवार शाम को घर से निकला था। रात 9 बजे तक वीडियो कॉल पर उससे बात हुई थी। इसलिए मुझे लोकेशन पता था। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।