द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे के पास स्थित बाजार में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे लगभग एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लेकिन आग ने इतनी तेजी से फैलाव दिखाया कि दमकल कर्मियों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली काट दी गई। आंखों के सामने अपनी रोजी-रोटी जलते देख दुकानदारों का कलेजा फट रहा था। घटनास्थल पर स्थानीय विधायक सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पूजन सामग्री की दुकान से आग के शुरू होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।