logo

मांगे पर्व मनाने साथ गए दोस्त की सीने में गोली मार कर की हत्या

firing_crime.jpg

जमशेदपुर
मांगे पर्व मनाने साथ गये 2 दोस्तो में से एक ने दूसरे के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना, पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़बिल गांव की है। जहां पर्व मनाने के बाद साथ सो रहे एक युवक को उसके ही दोस्त ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। मृतक की पहचान खूंटपानी प्रखंड के बनामगुटू (चीरू) गांव निवासी निर्मल बानरा (22) के रूप में हुई है, जिसकी उसके दोस्त जयराम बानरा ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना रविवार देर रात की है। वहीं आरोपी ने सोमवार की सुबह थाने में सरेंडर कर दिया है। इधर, आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने निर्मल बानरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार, बड़बिल गांव में रविवार को मांगे पर्व का अंतिम दिन था। गांव के अखाड़ा में नाच-गान चल रहा था। इस बीच करीब 9 बजे जयराम बानरा के कहने पर निर्मल उसे अपनी फूफी (बुआ) के घर सोने के लिए ले गया। वहां दोनों जमीन पर सो रहे थे। निर्मल को नींद आने पर जयराम ने उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

Tags - Jharkhand News Jamshedpur News Jamshedpur Hindi News Jamshedpur Latest News