logo

पंडरा में जूता दुकानदार पर जानलेवा हमला, गला रेतकर अपराधी फरार

murderr1.jpg

रांची
राजधानी के पंडरा ओपी क्षेत्र में गुरुवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक जूता दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना रवि स्टील के पास हुई, जहां अपराधियों ने बेरहमी से भूपेश साहू का गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल भूपेश साहू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमला बेहद क्रूर था और खून काफी तेजी से बह रहा था, जिससे मौके पर दहशत का माहौल बन गया। हमले के वक्त घटनास्थल के पास सत्संग कार्यक्रम चल रहा था, और वहां भारी भीड़ थी। बावजूद इसके, अपराधी बिना किसी रोक-टोक के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हमले के बाद इलाके के अन्य दुकानदारों ने भी डर के चलते अपने दुकानें बंद कर दीं।


कैसे हुई वारदात?
मिली जानकारी के अनुसार, भूपेश साहू अपनी दुकान में बैठे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और धारदार हथियार से उनके गले पर हमला कर दिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। जब दुकान से खून बहता दिखा, तब लोगों को वारदात का अहसास हुआ और वे तुरंत भूपेश को अस्पताल ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी और पंडरा ओपी प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और सुराग जुटाने में लगे हैं।
हमलावर को पकड़ने की कोशिश नाकाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विशाल फुटवियर के संचालक भूपेश साहू पर एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे दुकान के बाहर की सीढ़ियां खून से लाल हो गईं। भंडारे के कारण वहां भीड़ थी, और कुछ लोगों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest