द फॉलोअप डेस्कः
रांची के हरमू राम नगर स्थित छठ तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। 13 वर्षीय बच्ची अपने भाई के साथ तालाब में नहाने गई थी। इसी दौरान दोनों भाई- बहन तालाब में डूबने लगे। दोनों के डूबने के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। इसी बीच बच्ची के एक और भाई ने जब छत से देखा की कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है। तब वह दौड़ते हुए तालाब के पास पहुंचा। उसके बाद बच्ची के पिता ने आसपास के लोगों को इकट्ठा और अपनी बेटी को तालाब से निकाला। जिसके बाद सभी लोग बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता दिलीप यादव बस ड्राइवर हैं। हरमू में यह परिवार कई सालों से रह रहा है। तालाब में नहाने के लिए सभी भाई-बहन हर रोज जाते थे। बच्ची के तालाब में डूबने की सूचना पर सुखदेव नगर थाने पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक पुलिस पहुंची बच्ची को लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया था।