logo

लातेहार में CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में लगी भीषण आग

CM_SCHOOL1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

लातेहार जिला मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू स्कूल में सोमवार को अचानक आग लग गई। स्कूल परिसर में रखी गई लकड़ियों में किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही आग लगने की खबर मिली, स्कूल के शिक्षक और बच्चों ने मिलकर उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग धीरे-धीरे तेज होती चली गई और विकराल रूप ले लिया। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, स्कूल के निर्माण के समय काटे गए यूकेलिप्टस और अन्य पेड़ों की लकड़ियां स्कूल परिसर में ही रखी गई थीं। बड़ी मात्रा में सूखी लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि ऐसा लग रहा था जैसे आसपास का इलाका भी जल जाएगा। लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई। 

स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि किसी असामाजिक तत्व ने स्कूल की बाउंड्री के बाहर से सिगरेट या किसी अन्य तरीके से आग लगा दी होगी। लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कहा कि आग पूरी तरह बुझा दी गई है और यह जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Latehar News Latehar Hindi News CM School of Excellence