पटना
बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीति से लेकर फिल्म और खेल जगत तक—हर ओर उनकी सराहना हो रही है। उनके हुनर और जोश ने सभी को प्रभावित किया है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वैभव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने वैभव सूर्यवंशी से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की। अपने संदेश में नीतीश कुमार ने कहा, "वैभव ने मेहनत और प्रतिभा के दम पर खुद को एक नई क्रिकेटिंग उम्मीद के रूप में साबित किया है। हमें उन पर गर्व है। मेरी कामना है कि वे भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें और देश का नाम रोशन करें।"
गौरतलब है कि इससे पहले 12 दिसंबर 2024 को वैभव सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी। अब आईपीएल में उनके धमाकेदार खेल के बाद मुख्यमंत्री ने एक बार फिर उन्हें फोन कर बधाई दी है। वैभव की इस कामयाबी से पूरे बिहार में उत्सव का माहौल है।