logo

हैदराबाद के चारमीनार के पास लगी भीषण आग, 16 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुख 

CHAARMINAR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार इलाके में स्थित गुलजार हाउस में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने 11 दमकल गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गुलजार हाउस की एक बिल्डिंग में सुबह करीब 6 बजे अचानक आग लग गई। आग की खबर मिलते ही पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी, जिसने धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं से दम घुटने और झुलसने से लोगों की मौत हुई। अब तक 16 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जिनमें राजेंद्र कुमार (67), 2. अभिषेक मोदी (30), 3. सुमित्रा (65), 4. मुन्नीबाई (72), आरुषि जैन (17), 6. शीतल जैन (37), 7. इराज (2), 8. अरशदी गुप्ता (7) शामिल हैं। इसके अलावा रजनी अग्रवाल, आन्या मोदी, पंकज मोदी, वर्षा मोदी, इद्दिकी मोदी, ऋषभ, प्रथम अग्रवाल और प्रांशु अग्रवाल भी हादसे में मारे गए।

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मौके पर डीआरएफ, जीएचएमसी और पुलिस की टीमें तैनात रहीं और राहत कार्य जारी रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया।

Tags - National News National Latest News Hyderabad News Hyderabad Hindi News Massive fire 16 dead Narendra Modi