logo

ट्रेन से साहिबगंज पहुंची सीबीआई की टीम, अवैध खनन कारोबारियों के बीच मचा हड़कंप

SAHIBGANJ.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सीबीआई की 7 सदस्यी टीम गुरुवार की सुबह साहिबगंज पहुंच गई है। यह टीम रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज पहुंची है। सीबीआई सुबह 7 बजे स्टेशन पर पहुंची और वहां से सर्किट हाउस गई। डीसी को इसे लेकर को पहले ही सूचना दी गयी है। सीबीआई यहां अवैध खनन और परिवहन मामले की जांच करेगी। डीसी ने पुराना सर्किट हाउस के प्रथम फ्लोर पर चार कमरा को बुक कराने का आदेश है। सीबीआई की टीम सुबह पहुंचने के साथ नींबू पहाड़ की जांच करने जा सकती है। इसके अलावा संबंधित लोगों से पूछताछ भी कर सकती है। सीबीआई के पहुंचने से जिले में हडकंप मच गया है, क्योंकि खनन कारोबारियों और पदाधिकारी से भी पूछताछ हो सकती है।

बता दें कि साहिबगंज में एक हजार करोड़ से अधिक अवैध खनन मामले में झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर अब सीबीआई जांच करेगी। इससे पहले ईडी भी जांच कर रही है। सीबीआई इस मामले में कई लोगों को जेल पहुंचा चुकी है, जिसमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, पत्थर व्यवसायी भगवान भगत, कृष्णा साह सहित अन्य लोग शामिल है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N