द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल के समीप शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। पश्चिम बंगाल से रिफाइंड तेल लादकर बिहार की ओर जा रहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर तेल फैल गया और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। टैंकर से बहते रिफाइंड तेल को देखकर लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा और अन्य बर्तन लेकर पहुंच गए और तेल जमा करने लगे। इस वजह से कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थाना प्रभारी ने बताया कि तेल के रिसाव के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई है, जिससे कई छोटी गाड़ियाँ फिसल रही हैं। फिलहाल रांची-पटना मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित है और कई यात्री वाहन जाम में फंसे हुए हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की है और टैंकर को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में टैंकर का चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित हैं।