logo

धनबाद में मंदिर में पूजा के दौरान महिला की सीढ़ी से गिरकर मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

TEMPEL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद के मैथन के संजय चौक बाइपास स्थित श्री बालाजी मंदिर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पूजा करने आई आरती देवी नामक महिला श्रद्धालु की सीढ़ियों से गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें पास के डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
आरती देवी के बेटे सौरव कुमार साव ने बताया कि वे चिरकुंडा ऊपर बाजार से अपनी मां के साथ पूजा करने के लिए मंदिर आए थे। मां मंदिर के ऊपरी तल पर श्री श्याम खाटू की पूजा कर रही थीं और परिक्रमा कर रही थीं। तभी अचानक गिरने की आवाज आई। सौरव ने दौड़कर देखा तो उनकी मां सीढ़ियों के पास जमीन पर गिरी हुई थीं और सिर से खून बह रहा था। तुरंत आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

मंदिर कमेटी के सदस्य अखिलेश्वर तिवारी ने बताया कि हादसे के समय वे मंदिर में मौजूद नहीं थे, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला को अचानक चक्कर आया और सिर दीवार से टकरा गया, जिससे मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, आरती देवी के पति प्रदीप साव का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। उनके 2 बेटे हैं - शुभम और सौरव। हादसे के बाद परिजन शव को लेकर चिरकुंडा रवाना हो गए। 
गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 6 महीनों में इस मंदिर में यह दूसरी मौत है। इससे पहले निर्माण कार्य के दौरान एक कारीगर की करंट लगने से मौत हो चुकी है। अब एक महिला श्रद्धालु की जान जाने के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय युवकों का कहना है कि मंदिर में भारी खर्च हुआ, लेकिन सुरक्षा के बुनियादी इंतजाम जैसे सीढ़ियों पर रेलिंग नहीं की गईं। कुछ लोगों ने तो मंदिर कमेटी पर लापरवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dhanbad News Dhanbad Latest News Death in Temple Woman dies