द फॉलोअप डेस्कः
सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। कांडा डुमरा मुख्य मार्ग पर स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। इस हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल संजय बर्मन को कांड्रा थाना पहुंचाया, जहां से पुलिस उन्हें इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले गई। जानकारी के अनुसार, संजय को दो गोलियां लगी हैं। एक उनके पैर में और दूसरी जांघ में।