द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा जिले के भंडरिया से दशहरा देखकर जोन्हीखांड़ के रास्ते अपने गांव चुटिया लौट रहे 28 वर्षीय युवक को शनिवारकी रात हाथियों ने कुचलकर मार डाला। वहीं तीन अन्य युवकों ने भागकर अपनी जान बचायी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गढ़वा जिले के चुटिया में रहने वाले रामदेव सिंह, सचिन सिंह, अभिलाष सिंह व आलोक सिंह दशहरा देखकर दो बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी बीच रात करीब 10 बजे जोन्हीखांड़ सिंजो के जंगल में ललमटिया के पास सड़क पर हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों को देखकर एक मोटरसाइकिल चालक ने अपनी बाइक घुमाकर भागने में सफल रहा। वहीं, दूसरे बाइक पर रामदेव के साथ सवार युवक सचिन भी कूदकर जंगलों की ओर भाग निकला। लेकिन बाइक चला रहे रामदेव को हाथियों की चपेट में आ गया।
50 हजार की आर्थिक सहायता दी गई
भागकर अपनी जान बचाने वाले युवकों ने गांव पहुंचने के बाद इस बात की सूचना दी। इसके बाद उसी रात जेनेवा पंचायत के मुखिया के पति इंद्रदेव सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने रात में टॉर्च लेकर जंगल पहुंचे। थोड़ी देर खोजबीन के बाद शव बरामद कर लिया गया। इधर रात में ही वन विभाग के वनपाल कमलेश कुमार सहित अन्य कर्मी भी पहुंचे थे। घटनास्थल पर पहुंचे भंडरिया वन क्षेत्र के पदाधिकारी अजय टोप्पो ने मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक के आश्रित को मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने लोगों से रात में जगंल के रास्ते आवागमन नहीं करने की अपील की है।