logo

10 साल पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

murder13.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में चलने वाले गैंगवार में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना कारमेल जूनियर स्कूल के पीछे के मैदान में घटी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक सूरज प्रमाणिक उक्त मैदान में ऑटो लगाकर बैठा हुआ था। इसी बीच कुछ अपराधी आये और उस पर फायरिंग कर दी। अपराधियों को देख सूरज ने ऑटो छोड़कर वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन, अपराधियों ने उसे दौड़ाकर पीछे से गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही सूरज की मौत हो गयी। बता दें कि पुरानी रंजिश के कारण ही सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जहां घटना घटी है, वहां पास में ही कई स्कूल्स भी है।

10 साल पहले सोनारी छोड़ चुका था सूरज
बताया जा रहा है कि मृतक सूरज प्रामाणिक का भी पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह सोनारी के पुरानी बस्ती ज्योतिमार्ग का रहने वाला था। लेकिन, उसने 10 साल पहले ही सोनारी छोड़ दिया था। वहां चलने वाले गैंगवार के बाद उसने इलाका छोड़ दिया था और वह परसुडीह थाना क्षेत्र में रह रहा था। वह करीब 10 साल के बाद सोनारी आया था। जिसके बाद अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Tags - JamshedpurjharkhandnewsJharkhandoldenemycrimenewscrimepost