द फॉलोअप डेस्कः
रामगढ़ बरकाकाना स्टेशन के बीच टाटा से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान 19 वर्षीय प्रवीण मुंडा के रूप में हुई है। युवक अपने कान में इयरफोन लगाकर मस्ती से पटरी पर चल रहा था। दरअसल टाटा से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी पूरी रफ्तार से पटरी पर दौड़ रही थी। रामगढ़ स्टेशन के करीब पहुंचने वाली थी कि लगभग 1 से 2 किलोमीटर पीछे पोल संख्या 405/11 पर प्रवीण रेल पटरी पर चल रहा था। कुछ लोगों ने आवाज भी लगाई मगर प्रवीण मुंडा अपनी धुन में गाना सुने जा रहा था। लगातार लोग पटरी से हट जाने को रहे थे मगर किसी की एक नहीं सुनी।
वंदे भारत एक्सप्रेस के ड्राइवर ने भी लगातार हॉर्न बजाकर युवक को खतरे का संकेत दिया ट्रेन काफी हाई स्पीड में भी थी पर प्रवीण मुंडा के कान में एयर फोन लगे होने के कारण युवक ने ना तो ट्रेन का हॉर्न सुनाई दिया ना लोगों की आवाज उसे सुनाई दी। ट्रेन के धक्के से युवक पटरी के बगल में जा गिरा। स्थानीय लोगों सूचना देने पर रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे थाना घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को सदर अस्पताल ले जया गया जहां बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर क्या गया। मगर प्रवीण मुंडा को नहीं बचाया जा सका। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंपा गया।