द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग शहर के खिरगांव नमस्कार चौक इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतक की पहचान प्रभात कुमार के रूप में की गयी है। वह अपने दोस्त कृष्णा के साथ स्कूटी से निकला था, लेकिन कुछ देर बाद खून से लथपथ हालत में बाकर गली में मिला।
घायल अवस्था में जब लोगों ने प्रभात को देखा, तो उसे तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर फैलते ही शुक्रवार को मोहल्ले के लोगों में गुस्सा फैल गया। खिरगांव में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और अपराधियों की शिघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी।
वहीं मृतक की बहन लक्ष्मी के मुताबिक उसका भाई घर से पकौड़े खाकर अपने दोस्त कृष्णा के साथ स्कूटी पर निकला था। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि प्रभात घायल अवस्था में बाकर गली में पड़ा है। उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरा जख्म था और उसमें छेद जैसा निशान भी था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के दोस्त कृष्णा से पूछताछ की जा रही है। कृष्णा ने बताया कि दोनों साथ निलके थे और लौटते समय प्रभात ने कहा कि वह लैपो रोड के पास उतर जाएगा। कुछ देर बाद उसे कॉल आया कि प्रभात बेहोश मिला है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है