logo

लोहरदगा में कुएं से युवती का शव बरामद, पैर में बंधा मिला पत्थर; हत्या की आशंका

BODY_IN_WELL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के कुंबा टोली गांव में शुक्रवार को एक युवती का शव कुएं से बरामद हुआ। शव की पहचान गांव के सलीम अंसारी की 22 वर्षीय बेटी निखत प्रवीण के रूप में की गई है। शव के एक पैर में बड़ा पत्थर बंधा मिला, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है।

सोमवार की रात से थी लापता
परिजनों के अनुसार, निखत प्रवीण सोमवार रात को घर के बाहर एक युवक के साथ देखी गई थी। इसके बाद घर में कहासुनी हुई और थोड़ी देर बाद वह घर से निकल गई। परिजनों ने अगले दिन यानी मंगलवार को थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शुक्रवार को गांव के ही एक कुएं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने देखा तो उसमें शव पड़ा हुआ था।

ग्रामीणों की मदद से निकाला गया शव
घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की स्थिति देख पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या के बाद उसके पैर में पत्थर बांधकर शव को कुएं में फेंक दिया गया। मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि यह हत्या का मामला है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई जा रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर छानबीन जारी है। डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पूरे गांव में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।


 

Tags - Jharkhand News Lohardaga News Lohardaga Latest News Lohardaga Crime News