logo

रजरप्पा कोयला खदान में हादसा, आग बुझाने के दौरान भू-धंसान, मजदूर गोफ में समाया

ुदि2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ के रजरप्पा कोयला खदान में लगी भूमिगत आग अब जानलेवा हो चली है। मंगलवार को यहां भुचूंगडीह गांव स्थित अवैध खदान में लगी आग बुझाने के क्रम में जमीन धंस जाने के कारण एक मजदूर गोफ (जमीन धंसने से बना गहरा गड्‌ढा) में समा गया। सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन उसको खोजने के लिए बचाव अभियान चला रहा है। इधर, युवक की पत्नी मीरा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे और सीसीएल प्रबंधन तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। 


रजरप्पा के भुचुंगडीह इलाके में कई दिनों से जमीन के भीतर कोयले में आग लग जाने के कारण लोग डरे हुए हैं। इससे जगह-जगह भू-धंसान का खतरा भी मंडरा रहा है। सीसीएल तथा प्रशासन की ओर से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग बुझाने का काम एक ठेकेदार को दिया गया है। ठेकेदार ने गोला थाना क्षेत्र के खोखा निवासी रवींद्र महतो (30 वर्ष) सहित कई मजदूरों को आग बुझाने के लिए रखा था। मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे रवींद्र महतो अन्य मजदूरों के साथ पाइप से पानी डाल रहा था। इस बीच अचानक उसके पैर के नीचे की जमीन धंस गई और वह अंदर समा गया। रवींद्र के साथ काम कर रहा मजदूर गांधी महतो ने बताया कि हमलोग एक साथ काम कर रहे थे।


बिना सुरक्षा उपाय के हो रहा था काम 
स्थानीय लोगों का कहना है किखदान में लगी आग को बुझाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। मजदूरों के लिए सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए हैं। आग कहां से कहां तक लगी हुई है, इसका भी सीमांकन नहीं किया गया है। इस कारण मजदूरों को समझ नहीं आया कि यहां भू धंसान हो सकती है।