logo

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी 

SAIFARREST.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले शख्स को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने यह हमला क्यों किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मोबाइल लोकेशन से मिली जानकारी
जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ ​​विजॉय दास को हीरानंदानी एस्टेट, ठाणे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए मोबाइल टावर लोकेशन की मदद ली। अधिकारी के अनुसार, आरोपी का मोबाइल लोकेशन वडवली पुलिस स्टेशन की सीमा में मिला, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि विजॉय दास कुछ साल पहले हीरानंदानी इलाके में मजदूरी करता था, इसलिए उसे वहां की अच्छी जानकारी थी। पुलिस ने उसे हीरानंदानी वर्कर्स कैंप के पास से पकड़ा। आरोपी को मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने का दोषी माना जा रहा है।

कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और मुंबई में एक रेस्टोरेंट में वेटर के तौर पर भी काम कर चुका है। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी ताकि वारदात की सच्चाई सामने आ सके। गौरतलब है कि यह हमला रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब सैफ अली खान अपने घर में सो रहे थे। हमलावर ने चाकू से उन पर हमला किया, जिससे उन्हें छह जगह चोटें आईं। किसी तरह खुद को बचाते हुए, सैफ घायल हालत में लीलावती अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।


 

Tags - Bollywood Saif Ali Khan attack arrested Mumbai Police