logo

मंत्री सुदिव्य कुमार को सौंपा अतिरिक्त प्रभार, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के विधायी कार्य देखेंगे 

sudivya_sonu.jpg

रांची
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अनुपस्थिति के कारण राज्य सरकार ने नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार को उनके विधायी कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है। यह निर्णय झारखंड विधानसभा के छठे बजट सत्र के दौरान लिया गया। झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार,  सुदिव्य कुमार अब अस्थायी रूप से वित्त, वाणिज्य-कर, योजना एवं विकास विभाग, तथा संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।


गौरतलब है कि सुदिव्य कुमार वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हैं। अब उनके पास वित्त मंत्रालय सहित कई अहम विभागों का प्रभार होगा। सरकार के इस निर्णय से बजट सत्र के दौरान विधायी कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। राज्यपाल के आदेशानुसार यह अधिसूचना 20 मार्च 2025 को जारी की गई।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest