logo

गवाही नहीं देनेवाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध एडीजी अभियान ने दिया कार्रवाई का निर्देश

police32.jpg


द फॉलोअप डेस्क
अपर पुलिस महानिदेशक अभियान डॉ० संजय आनन्द राव लाठकर की अध्यक्षता में आज  लैंगिक अपराध तथा पॉक्सो एक्ट से संबंधित लंबित कांडों, सी०पी०एम०एस० एप्लीकेशन द्वारा साक्षियों को  न्यायालय में ससमय उपस्थापन एवं आपराधिक वादों में दोषमुक्ति संबंधी वादों में अपील दायर करने से संबंधित कांडों की समीक्षा की गयी। इस बैठक में प्रियदर्शी आलोक, संध्या रानी मेहता व वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए कई अन्य वरीय पुलिस अधिकारी शामिल हुए। गवाही नहीं देनेवाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का भी निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान ने महिलाओं के विरूद्ध होने वाले लैंगिक तथा पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज काण्डों के निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन हेतु व्यापक रूप से चर्चा की। जिन जिलों के निष्पादन स्तर में कमी पाया गया उन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कांड के निष्पादन हेतु कई बिन्दुओं पर निर्देश दिए गए। कांड का निष्पादन त्वरित गति से करने एवं जिलों में प्रतिवेदित संवेदनशील कांडो की मॉनिटरींग करने के साथ सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक को भी अपने स्तर से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। 


बैठक में लाठकर द्वारा आपराधिक वादों में दोषमुक्त / कम सजा वाले वादों की समीक्षा हेतु जिला/ईकाई में कार्यरत SIPU की स-समय समीक्षा करने के संबंध में सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया। सभी पुलिस उप-महानिरीक्षक को पिछले छः माह के आपराधिक मामले यथा-आर्म्स एक्ट/ साईबर काईम/एन०डी०पी०एस० / अन्य संवेदनशील कांडों, जिसमें अभियुक्त को दोषमुक्ति या कम सजा मिली है, उसकी भी समीक्षा करने एवं अपील योग्य कांडों में निर्धारित समयावधि में अपील दायर करने का निर्देश दिया गया। 


अपर पुलिस महानिदेशक अभियान ने यह भी निर्देश दिया कि जिन वादों में पुलिसकर्मियों द्वारा गवाही नहीं दिये जाने के कारण अभियुक्त को सजा नहीं हो सकी है, इसकी भी समीक्षा की जाय। साक्षियों की गवाही न्यायालय में ससमय सुनिश्चित करने, विशेषकर पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की गवाही न्यायालय में स-समय सुनिश्चित कराने तथा वैसे पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों जो न्यायालय में अपनी गवाही हेतु किसी विशेष कारणवश उपस्थित नहीं हो पाते हैं, उनकी गवाही वी०सी० के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे। गवाही नहीं देने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से पुलिस मुख्यालय को अवगत करायेंगे। पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त सरकारी गवाह यदि गवाही हेतु न्यायालय में स-समय नहीं उपस्थित होते हैं, तो संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे एवं आवश्यकतानुसार वी०सी० के माध्यम से भी उनकी गवाही सुनिश्चित करायेंगे। 

Tags - jharkhand policeadg sanjay lathkarcrimelatest news