द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में गुरुवार को प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। इसके तहत जमशेदपुर के मरीन ड्राइव के पास स्थित निर्माणाधीन प्रिया बाला हैरिटेज अपार्टमेंट को ढहाने का काम शुरू किया गया। बता दें कि इस अपार्टमेंट के निर्माण में करोड़ों रुपए की लागत आई थी। जिसे अब 4 जेसीबी की मदद से तोड़ा जा रहा है। पहले दिन इसके आगे के हिस्से को ढहाया गया। यह संभावना जताई जा रही है कि अगले दिन इसका बाकी हिस्सा भी ध्वस्त कर दिया जाएगा।
अवैध तरीके से हो रहा था अपार्टमेंट का निर्माण
इस अपार्टमेंट का निर्माण कदमा के उलियान इलाके में सरकारी जमीन पर किया जा रहा था। जिसका खाता नंबर 1217, प्लॉट नंबर 55/2797 और रकवा 25 डिसमिल था। अपार्टमेंट का निर्माण अवैध तरीके से अगस्त 2024 में शुरू किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया था। इसके बाद बिल्डर कुणाल सिंह के खिलाफ जेपीएलई केस संख्या 06-24/25 भी दायर किया गया था। हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला
वहीं, इस मामले को बिल्डर ने हाईकोर्ट तक पहुंचाया। यहां पहले स्टे (रोक) लगा दिया गया था, लेकिन सरकारी पक्ष की बात सुनने के बाद हाईकोर्ट ने स्टे हटाते हुए बिल्डर से सरकारी जमीन के कागजात पेश करने को कहा। अंचलाधिकारी ने कागजात दिखाने में असमर्थ होने के कारण 28 दिसंबर 2024 को अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया। लेकिन फिर भी कुणाल सिंह ने निर्माण को नहीं हटाया। इस कारण अब इस निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि उसने इस अपार्टमेंट में फ्लैट बुक किया था। जिसकी कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये थी। उन्होंने इसकी 20-20 लाख रुपये की दो किश्तें चुका दी थीं। ऐसे में अब उन्हें पैसे वापस मिलने को लेकर चिंता है।