logo

36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट मैच में हराया, मिला था मात्र 107 रनों का टारगेट  

Newzeland.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बेंगलुरु में चल रहे टेस्ट मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने इतिहास रचा है। न्यूजीलौंड ने 1988 के बाद भारत से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। न्यूजीलैंड को 36 साल के जीत का सूखा खत्म करने के लिए मात्र 107 रनों का लक्ष्य मिला था। उसने 8 विकेट से भारत को हरा दिया। टॉम लैथम की अगुआई वाली कीवी टीम ने भारत को हर विभाग में मात दी। पहली पारी में भारत की टीम मात्र 46 रन पर ढेर हो गई। इसने न्यूजीलैंड की जीत के लिए रास्ता बनाया। पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। विल यंग (नाबाद 48) और रचिन रविंद्र (नाबाद 39) ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर अच्छी साझेदारी की। रचिन और यंग की बदौलत न्यूजीलैंड ने 27.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1988 में भारत में जीता था टेस्ट मैच
इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1988 में भारत में टेस्ट मैच जीता था। न्यूजीलैंड के केवल तीन कप्तान ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय धरती पर टीम को टेस्ट जीत दिलाई है। ग्राहम डाउलिंग ने पहली बार 1969 में नागपुर में जीत दिलाई थी। इसके लगभग 2 दशक बाद 1988 में जॉन राइट को मुंबई में यादगार जीत मिली थी। अब 2024 में टॉम लैथम इस खास समूह में शामिल हो गए हैं। 

भारत की पहचान अपने घरेलू मैदान पर दबदबे के लिए है। इसके बाद भी बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ने शुरू से ही मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। बारिश के चलते बाधित मैच में भारत की टीम पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रन के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गई। यह हार में निर्णायक साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और 462 रन बनाए, लेकिन पहली पारी के बेहद कम स्कोर ने टीम को हार दिला दी।

Tags - Sports News Sports Hindi News Cricket News Test Match India-New Zealand