logo

बच्चे की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूटा, अस्पताल में हंगामा; कर्मी घायल

BABY_GIRL.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह के गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में बुधवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब 11 माह के एक बच्चे की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे। सिहोडीह निवासी विकास वर्णवाल ने अपने बच्चे को गंभीर हालत में सुबह 10 बजे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां तुरंत इलाज शुरू किया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जीडी बगेड़िया हॉस्पिटल, बोड़ो रेफर कर दिया।


परिजन जब बच्चे को लेकर वहां जा रहे थे, तो रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंस गए। दुर्भाग्यवश, जब तक वे अस्पताल पहुंचे, तब तक बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी। इस खबर से गुस्साए परिजन दोबारा गोवर्धन लाल नर्सिंग होम लौटे और अस्पताल परिसर में हंगामा किया।


इस दौरान अस्पताल स्टाफ मुकेश कुमार चौधरी को भीड़ ने धक्का-मुक्की और मारपीट में गंभीर रूप से घायल कर दिया। मुकेश को तुरंत सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना से एसआई जंगबहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए परिजनों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।