रांची:
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई ने संयोजक अभिषेक झा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य को पांच सूत्री मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मांगपत्र के माध्यम से आजसू ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कुलपति महोदय के समक्ष कई बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी।
कई बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी
आजसू ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कैंपस में रेलवे रिजर्वेशन टिकट काउंटर का निर्माण करवाने, विश्वविद्यालय परिसर में पोस्ट ऑफिस का निर्माण कराने एवं कैंपस में संचालित एटीएम को दुरुस्त कराने, बीजेएमसी, एमजेएमसी के शुल्क में अधिक से अधिक 10 फीसदी तक ही शुल्क बढ़ोतरी करने ताकि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ ना बढ़े, विश्वविद्यालय के बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में 10 फीसदी सीट की बढ़ोतरी करने, विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के पहले छात्र संघ कार्यालय को दुरुस्त करने की मांग की।
छात्र हित में कई कार्य करती है आजसू!
विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा ने इस अवसर पर कहा की आजसू सदैव छात्र हित में कार्यरत रहती है, छात्र हित में संघर्ष ही हमारी राजनीति है। आजसू ने जिन विषयों की ओर विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है उनके पूर्ण होने से बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को सहूलियत होगी और विश्वविद्यालय भी झारखंड में अपने अलग पहचान को और सुदृढ़ कर पाएगा। आजसू के मांग पत्र पर कुलपति डॉ तपन कुमार सांडिल्य ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा की इन सभी मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन सकारात्मक पहल कर जल्द से जल्द तमाम प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए मांगों को पूरा करेगा।
इस अवसर अभिषेक झा, सचित रंजन, अरविंद बैठा, गौरव साहू, समी अहमद, अभिषेक दास गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।