द फॉलोअप डेस्क
देश के कई राज्यों में कोविड-19 के नए वेरिएंट JN-1 के केस मिलने के बाद झारखंड में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। एहतियात के तौर पर राज्य में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि झारखंड में अभी तक इस नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि झारखंड के लोगों में कोविड के प्रति अच्छी इम्युनिटी विकसित हो चुकी है। इस वजह से नए वेरिएंट से ज्यादा खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि JN-1 वेरिएंट कमजोर है, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1 जनवरी से 19 मई तक देशभर में कोविड-19 के 257 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 164 मामले 12 मई के बाद दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय का कहना है कि ज़्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें, भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लें।