द फॉलोअप डेस्क, रांची
अंबा प्रसाद ईडी के बुलावे पर दूसरे दिन भी कार्यालय पहुंची। मंगलवार को 3 बजे अंबा प्रसाद ईडी दफ्तर में हाजिर हुईं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अंबा ने कहा कि ईडी के बुलावे पर वह आयीं हैं और जब उन्हें बुलाया जायेगा तब वह जाएंगी। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े किसी भी मामले में उनसे कोई सवाल नहीं पूछे गए हैं। हालांकि, मीडिया की तरफ से पूछे गए सवालों का अंबा खुलकर जवाब नहीं दे रहीं थी।
ईडी दफ्तर जाने से पहले अंबा ने क्या कहा
जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर अंबा प्रसाद ने कहा कि जिस जमीन पर कब्जे का आरोप उनपर लगाया है, वह सरकारी है। उन्होंने या उनके परिवार में किसी सदस्य ने किसी के जमीन पर जबरन कब्जा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री या उसपर कब्जा कैसे हो सकता है। ऐसे में अधिकारी को चाहिए कि वह इसकी निष्पक्ष जांच करें और विक्टिम का पता लगाएं। अंबा ने कहा कि जमीन विवाद आज के समय में आम है।
गौरतलब है कि सोमवार को अंबा प्रसाद ईडी के दूसरे समन पर हाजिर हुईं थीं। इस दौरान उनसे लंबी पूछताछ की गई। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 8-9 घंटे की पूछताछ में अंबा से ईडी के अधिकारियों ने जमीन पर अवैध कब्जा और कोयले-बालू की तस्करी से जुड़े सवाल पूछे। हालांकि, अंबा के जवाब से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं थे। फिलहाल, दूसरे दिन भी अंबा प्रसाद से पूछताछ जारी है।
जमीन पर कब्जेवारी और अवैध कोयला बालू तस्करी के हैं आरोप
4 अप्रैल को अंबा प्रसाद को समन कर बुलाया गया था। इसपर खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर वह हाजिर नहीं हुई थीं। इसके बाद ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर उन्हें 8 अप्रैल को तलब किया था। अंबा इसबार ईडी दफ्तर पहुंची और उनसे लंबी पूछताछ चली। ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले अंबा प्रसाद ने सरहुल पर्व पर खुद का गाया हुआ एक गीत (जिया हरसाय) का पोस्टर लॉन्च किया था। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 12 मार्च को अंबा के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान जमीन पर जबरन कब्जा और कोयले बालू की अवैध तस्करी व लेवी वसूली से जुड़े कई संदिग्ध दस्तावेज ईडी को मिले थे। इसी आधार पर अंबा और उनके परिवार से ईडी पूछताछ कर रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86