द फॉलोअप डेस्कः
अंबा प्रसाद राजनीति से अलग अब गाने के एल्बम में नजर आने वाली हैं। उनके एल्बम का नाम जिया हरसाय है। यह एक सरहुल स्पेशल गीत है, जिसमें अंबा प्रसाद ने अपनी आवाज भी दी है। इसके अलावा लिरिक्स लिखा है मंगल ने, म्यूजिक दिया है माही राज ने, डायरेक्टर हैं मोनू राज, असिस्टेंट डायरेक्टर हैं अनुराग कांत, डीओपी हैं राकेश मुंडा और डीजे पवन है, एडिट किया है राज भारती ने। आज अंबा प्रसाद ने आज रांची प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जहां उन्होंने गाने का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में अंबा मटके को सर पर लेकर पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि यह गाना मंगलवार को रिलीज होगा।
बता दें कि आज अंबा प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को ललेकर सुबह से ही चर्चा की जा रही थी कि आज वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी से जुड़े किसी टॉपिक पर बात करेंगी। लेकिन उन्होंने सबको सरप्राईज कर दिया। किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि अंबा प्रसाद किसी गाने का पोस्टर रिलीज करेंगी। बता दें कि इन दिनों ईडी अंबा प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उनको 4 अप्रैल को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर भी बुलाया गया था। लेकिन वह वहीं गई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ अतिरिक्त समय की मांग की थी।
बता दें, बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के करीबियों के 20 ठिकानों पर ईडी ने 12 मार्च को छापेमारी की थी जिसके बाद मामले में ईडी द्वारा लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी है। इसी के तहत पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से ईडी के अधिकारी ने पूछताछ की थी. वहीं इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने अंबा प्रसाद को भी ईडी दफ्तर में हाजिर होने को कहा है। ऐसा भी जानकारी मिल रही है कि आज वह ईडी दफ्तर जा सकती हैं।