logo

झुंड से बिछड़े हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया, इलाज के दौरान मौत; यहां की है घटना 

ELEPHANTS.jpg

खूंटी 

जिले के कर्रा प्रखंड में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। देर रात एक हाथी के गांव में घुसने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर जमीन पर फेंक दिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 36 वर्षीय सोहराई उरांव के रूप में की गई, जो छाता पंचायत के केदली गांव का निवासी था। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल परिजनों को 20 हजार रुपये की मदद दी और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुआवजे का वादा किया।

 

जानकारी के अनुसार, कर्रा प्रखंड के विभिन्न गांवों में इन दिनों हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। हालांकि वन विभाग की टीम ने झुंड को कॉरिडोर की दिशा में भेजने में सफलता प्राप्त की है, फिर भी दो से चार हाथी अब भी क्षेत्र में घूम रहे हैं। ये हाथी किसानों के खलिहानों में रखे धान और मडुआ को खा रहे हैं।

रात के समय, जब हल्की बारिश हो रही थी, सोहराई उरांव अपने खेत में रखे मडुआ को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल से ढकने गया था। तभी उसका सामना अचानक एक हाथी से हो गया। हाथी ने उसे सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया और फिर जंगल की ओर भाग गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सोहराई को कर्रा अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।


 

Tags - Elephant Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live