logo

देवघर डीसी के नाम पर पैसे नहीं मिठाई ठग ले गया अनजान शख्स

DEOGHAR6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
देवघर में अजीबोगरीब घटना घटी है, जहां एक ठग ने पैसे नहीं बल्की एक दुकान से 6500 रुपए की मिठाई ठग ली। घटना देवघर के एक मिठाई दुकान की है। ठग ने पहले तो खुद को देवघर DC का PA बताया और दुकान से खाद्य सामग्री लेकर चला गया और कहा कि पैसे DC साहब ऑनलाइन भेज देंगे। 

दुकान मालिक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 7 सितंबर को एक व्यक्ति दुकान में आया और खुद को DC का PA बताया। उसने कहा की DC साहब के घर एक कार्यक्रम है। इसके बाद उसने मिठाई का ऑर्डर दिया। बिल एक लाख एक हजार 500 रुपए का था। उसने DC का नंबर देकर कहा कि वह शाम को DC आवास आकर पैसे ले जाए। शाम को जब दुकानदार ने उसे फोन किया तो उसने कहा कि DC साहब अभी घर में नहीं है वह कल खुद दुकान आकर पैसे दे देगा। इसके बाद 9 सितंबर को ठग दुकान गया और 6500 रुपए की मिठाई लेकर चला गया और कहा कि पैसे DC साहब ऑनलाइन भेज देंगे। 

इसके बाद से ही ठग का फोन बंद बता रहा है। संजय ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। दुकान के सीसीटीवी में शख्स की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस ठग की तलाश कर रही है।


 

Tags - देवघर देवघर डीसी ठगी Deoghar Deoghar DC fraud