logo

अंकुर चड्ढा ने शानदार 63 का स्कोर किया, फाइनल क्वालिफाइंग स्टेज में बढ़त बरकरार

GOLF.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जमशेदपुर के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेले जा रहे टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालिफाइंग स्कूल 2025 के फाइनल क्वालिफाइंग स्टेज में गुरुग्राम के अंकुर चड्ढा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आठ-अंडर 63 का स्कोर किया और टूर्नामेंट के 12-अंडर 130 के कुल स्कोर के साथ हाफवे लीड पर कब्जा जमाया। वहीं, पंचकुला के एमेच्योर गोल्फर अनंत सिंह अहलावत ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 64 का स्कोर किया और 11-अंडर 131 के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा।

तीसरे राउंड में जगह बनाने के लिए हाफवे कट तीन-ओवर 145 पर गया, जिसमें 126 खिलाड़ियों में से 88 गोल्फरों ने कट पार किया। इसमें 14 एमेच्योर और 13 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे। पहले राउंड के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे गुरुग्राम के अंकुर चड्ढा (67-63) ने बुधवार को बेहतरीन वापसी करते हुए बिना किसी बोगी के 63 का स्कोर किया और एक शॉट की बढ़त के साथ लीडर बने। पीजीटीआई में उपविजेता रह चुके अंकुर ने फ्रंट-नाइन में छह बर्डी जमाईं और बैक-नाइन में दो और बर्डी जोड़कर अपनी लय बनाये रखी।

30 वर्षीय चड्ढा ने 2 चिप-इन शॉट्स किये, पार-4 के 12वें होल पर जबरदस्त ड्राइव मारा और पार-5 होल्स का पूरा फायदा उठाया। अंकुर ने अपने प्रदर्शन पर कहा कि आज मेरी पुटिंग पहले राउंड के मुकाबले कहीं ज्यादा सटीक रही। ग्रीन्स की स्पीड को बेहतर समझा और 15 फीट से बाहर के पुट्स में थोड़ी सतर्कता बरती। बिना बोगी का राउंड खेलना आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। गोलमुरी को मैं अच्छी तरह जानता हूं, और यह मेरे लिए एक अतिरिक्त फायदा है। अगले दो राउंड में इसी लय को बरकरार रखना मेरा लक्ष्य रहेगा।
 

दूसरी ओर, अनंत सिंह अहलावत ने आठ बर्डी और एकमात्र बोगी के साथ शानदार खेल दिखाया और संयुक्त दूसरे स्थान से ऊपर उठकर एकल दूसरे स्थान पर पहुंच गये। पुणे के दिव्यांश दुबे, जो पहले राउंड के लीडर थे, ने 66 का स्कोर किया और 10-अंडर 132 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। चार राउंड के बाद, शीर्ष 32 खिलाड़ी (+टाई) 2025 पीजीटीआई सीजन के लिए अपना पूरा कार्ड अर्जित करेंगे।


 

Tags - Jamshedpur News Jamshedpur Hindi News Tata Steel PGTI Golmuri Golf Course